Jio Meet क्या है और यह कैसे बाकी APPS से अलग है?
आज में आपको बताऊंगा Jio Meet क्या है और साथ ही में इसके क्या फायदे है? यह कैसे बाकी video conferencing apps को टक्कर दे सकता है । तो अब मार्किट में आ गया है सबको हिला कर रख देने वाला एक ऐसा app जिससे सबको फायदा होगा ।
आपने हाल ही में Jiomeet के बारे में जरूर सुना होगा चाहे वो social media पर हो या फिर youtube पर इसका बहुत सुनने में आया है अगर आप के भी सुना है पर आपको नही पता Jio Meet app क्या है तो इस article में आपको सब मालूम चल जाएगा ।
JIO अपने नए नए चीज़ों से लोगो को surprise देता आ रहा है चाहे वो unlimited internet सेवा देने हो या फिर JIO TV को free में अपने customer को use करने देने की सुविधा हो हर किसी चीज़ में JIO आगे बढ़ता जाता है ।
आज आप जो unlimited internet इस्तेमाल करते हो ये JIO ने ही सुरु किया था और उससे पहले कोई जल्दी से 3G या 4G तक चलने की सोचता भी नही था और न ही youtube पर कोई वीडियो देखने की ।
तो ऐसे में अब JIO पीछे कैसे रहता जबसे Zoom App पर रोक लगी है तबसे सभी company अपना खुद का video conferencing app बनाने में लगी है ऐसे में JIO ने भी अपना APP launch कर दिया जिसके नाम उसने Jio Meet रखा ।
तो चलिए इसको थोड़ा और समज लेते है jiomeet app kya hai ताकि इसकी जानकारी हमे पूरी मिल सके ।

Jio Meet क्या है – What Is JioMeet
JioMeet एक video conferencing app है जो कि reliance industry के मालिक मुकेश अम्बानी ने सभी users के लिए launch की है । देश में आजकल हर कोई work from home कर रहा है तो ऐसे में सारी office की meetings भी online ही होती है इसलिए ये app को launch किया गया है ।
जैसा कि आपको पता है पहले हर कोई video conferencing app Zoom को इस्तेमाल करता था पर बीच में ऐसी खबर आई कि zoom लोगो का डेटा लीक कर रहा है जिसकी वजह से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी तो ऐसे में jiomeet के आने से बहुत फायदा हुआ ।
जहा पर आपको apps की services को इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसा देना होता था वही jio meet के आने से आपको कुछ देना नही पड़ता ये सबकी लिए बिल्कुल free है । zoom app में आप कुछ लोगो को ही जोड़ सकते थे conferencing पर अब jiomeet की मदद से आप एक साथ 100 लोगो को जोड़ सकते हो ।
अगर आप कोई company चलाते हो और आपको अपने employees के साथ meeting करनी है तो यह आप एक साथ 100 लोगो से बात कर सकते हो । ये app पहले सिर्फ jio के कर्मचारी ही इस्तेमाल कर सकते थे पर इसको अब indian market में launch कर दिया है ।
इसका interface काफी simple बनाया गया है और आप इसमें conference call के साथ screen sharing भी कर सकते हो । इसको आप अपने PC के browser से भी इस्तेमाल कर सकते हो और साथ ही इसका app भी आपको play store और app store पर देखने को मिल जाएगा ।
How To Use JioMeet – जिओ मीट को कैसे इस्तेमाल करे ?
जैसा कि हमने आपको बताया jio meet का interface बहुत ही simple है और इसको आप बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हो । इसको इस्तेमाल कैसे करेंगे उसका तरीका नीचे बताया है ।
- सबसे पहले आपको अपने play store से या फिर apple store से इसको install करना पड़ेगा
- उसके बाद आपको इसमे एक signup का option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है
- वाहा आपको अपना mobile number और email id डाल देना है
- उसके बाद आपके mobile पर एक OTP आएगा वो डाल कर आपको verify कर लेना है
- बस इतना सा करने पर आप इसके अंदर चले जाओगे जहा से आप इसको इस्तेमाल कर सकते हो ।
Jio Meet Features:-
- JioMeet में आप one to one call के साथ यह पर 100 लोगो से एक साथ conferencing भी कर सकते हो ।
- आपको कोई call की limit नही मिलेगी आप इसको unlimited use कर सकते हो ।
- आपको कोई call time limit नही मिलेगी आप 24 hr बिना किसी रुकावट के call कर सकते हो ।
- इसमे आपको पूरी security दी जाती है क्योंकि आपकी हर meeting password protected होती है ।
- आप यह पर text, voice message, files और images भी भेज सकते हो ।
- आप एक समय पर कम से कम 5 devices में अपना account login कर सकते हो ।
- आप अपनी meeting को schedule भी कर सकते हो और इसके साथ ही अपनी screen share भी कर सकते हो ।
Jiomeet कोन से Platforms के लिए उपलब्ध है ?
ऐसा नही है कि आप कोई एक platform पर ही इसको इस्तेमाल कर सकते हो बल्कि आप इसको android, ios और web इन सब पर use कर सकते हो । अगर आप desktop user है तो इसको आप अपने popular web browsers like chrome and mozilla firefox के साथ इस्तेमाल कर सकते हो ।
Conclusion:-
उम्मीद करता हु आपको सब समज आ गया होगा जहा हमने आपको बताया Jio Meet क्या है ( what is jio meet in hindi ) और यह कैसे बाकी APPS से अलग है ? तो अगर आपको jio meet in hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गयी तो इसको आप अपने family एंड friends के साथ share कर सकते हो ।
अगर आपके मन में कोई सवाल है jiomeet aap in hindi को लेकर तो आप नीचे comment box में comment करके हमसे पूछ सकते है ।
यह भी पढ़े:-